Breaking newsNationUncategorized

Haldwani: दोस्त के घर से लौट रही नाबालिग के साथ हुआ दुष्कर्म ,अपनी ने ही दिया धोखा, जानिए चंद दिन बाद क्या हुआ?

दोस्त के घर से लौट रही थी नाबालिग। उसी के  जानने वाले युवक ने दुष्कर्म किया।और फिर उसी की सहेली के घर छोड़ आया। 8 दिन बाद उस नाबालिग लडकी ने अपनी दीदी को किया घटना का खुलासा। इसके बाद परिवार पीड़िता के साथ थाना पहुंचे और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज की।  पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। उधर पुलिस आरोपी को पकड़वाने के लिए दबिश दे रही है।

इसे भी पढ़े : *https://hindustanprimenews.com/kerala-election-of-rahul-gandhi/ पत्नी को पीटकर मौत के घाट उतार दिया ।

पीड़िता के भाई ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि आठ दिन पहले उसकी बहन देवलचौड़ क्षेत्र में रहने वाली अपनी दोस्त के घर गई थी। वह वहां से लौट  ही रही थी तो रास्ते में सूरज नाम का युवक मिला, जिसे पीड़िता पहले से  ही जानती थी। आरोप है कि सूरज उसे झूठ कहकर अपने घर ले गया और उसके साथ जबरदस्ती  दुष्कर्म किया। उसे जान से मरने की धमकी दी और यह बात किसी को न कहने को भी कहा। जिसके बाद वह पीड़िता को टेंपो से उसकी सहेली के घर छोड़ आया। जहां से पीड़िता अपने घर पहुंची, लेकिन सिर्फ डर की वजह से यह बात किसी को नहीं बताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *