जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों की दो बड़ी मुठभेड़: मेंढर और बारामुला में आतंकियों का खात्मा - Hindustan Prime
Nation

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों की दो बड़ी मुठभेड़: मेंढर और बारामुला में आतंकियों का खात्मा

मेंढर तहसील के पठान तीर क्षेत्र में चल रहे तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की, जिसका जवाब जवानों ने मुंहतोड़ तरीके से दिया। यह मुठभेड़ जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के एक दूरदराज के इलाके में हुई, जहां आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया था। इस दौरान छिपे हुए आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। दोनों ओर से रुक-रुककर गोलीबारी जारी है और अतिरिक्त बलों को मौके पर भेजा गया है।

इस बीच, बारामुला जिले में भी सुरक्षाबलों ने 12 घंटे से अधिक समय तक चले ऑपरेशन में तीन आतंकियों को मार गिराया। यह मुठभेड़ तब शुरू हुई जब सुरक्षा बलों को पट्टन के चक तापर क्रीरी इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया, जिसके बाद छिपे हुए आतंकियों ने फायरिंग की। जवानों ने सतर्क रहते हुए फ्लड लाइट्स की मदद से अंधेरे में ऑपरेशन जारी रखा और आखिरकार तीन आतंकियों को मार गिराया।

यह भी पढ़ें:– कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया की सुरक्षा में सेंध: संदिग्ध युवक को मंच पर दबोचा गया

मारे गए आतंकियों से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुए हैं। सूत्रों के अनुसार, मारे गए आतंकी टीआरएफ संगठन से जुड़े थे और उनकी पहचान शोपियां के जुनैद रशीद तथा गांदरबल के बिलाल और माहिर के रूप में हुई है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *