3 मैचों की टी 20 सीरीज का पहला मैच हारी टीम इंडिया, रोहित शर्मा बोले – ‘मुझे नहीं लगता हमने अच्छी गेंदबाजी ‘
[ad_1]
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के पहले टी20 मैच में हार का ठीकरा गेंदबाजों के सिर फोड़ा है।रोहित शर्मा एंड कंपनी 208 रन का स्कोर बनाने के बावजूद मैच गंवा बैठी।ऑस्ट्रेलिया ने 4 गेंद बाकी रहते 6 विकेट के नुकसान पर मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। सीरीज का दूसरा टी20 मैच 23 सितंबर को नागपुर में खेला जाना है।
मैदान में मिले मौकों का फायदा नहीं उठा पाई टीम इंडिया
आपको बता दें कि रोहित ने हार के बाद माना कि टीम मैदान में मिले मौकों का फायदा नहीं उठा पाई और गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन नहीं कर पाई । वर्ल्ड क्रिकेट में ‘हिटमैन’ के नाम से फेमस रोहित ने कहा, ‘ मुझे नहीं लगता कि हमने उतनी अच्छी गेंदबाजी की।200 रन का स्कोर बचाव के लिए काफी अच्छा है लेकिन हमने मैदान में मिले (कैच लपकने के) मौकों का फायदा नहीं उठाया।’
ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या, केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव की बदौलत 208रन का स्कोर बना पाई टीम इंडिया
बता दें कि टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या (नाबाद 71 रन) और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (55 रन) के अर्धशतकों के अलावा सूर्यकुमार यादव (46 रन) की बदौलत 6 विकेट पर 208 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कैमरन ग्रीन (61 रन) के अर्धशतक के बाद मैथ्यू वेड की 21 गेंद में 45 रन की नाबाद पारी के दम पर मुकाबले को अपने नाम कर लिया।
यह भी पढ़ें -*उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने प्रथम चरण की परीक्षाओं का कैलेण्डर निर्धारित किया*
टीम इंडिया की हार के बाद सोशल मीडिया पर जमकर हो रही रोहित शर्मा की आलोचना
रोहित शर्मा ने कहा, ‘ मुझे लगता है हमने अच्छी बल्लेबाजी की।हमारे लिए यह समझने के लिए अच्छा मैच रहा कि हम कहां गलती कर रहे हैं और अगले मैच में हम क्या बेहतर कर सकते हैं।’ मैच विनिंग पारी खेलने वाले कैमरन ग्रीन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।टीम इंडिया की हार के बाद सोशल मीडिया पर रोहित की कप्तानी की जमकर आलोचना हो रही है।लोग रोहित को खूब खरी खरी सुना रहे हैं।
[ad_2]
Source link