नौगांव मोटर मार्ग पर अनियंत्रित होकर 30 मीटर नीचे गिरी कार,दो युवक हुए गंभीर रूप से घायल।
उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि थाना पुरोला के अंतर्गत नौगांव मोटर मार्ग पर एक कार अनियंत्री होकर 30 मीटर नीचे कमल नदी में गिरी। जिसमें सवार हिमाचल निवासी दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए। वहीं, घायलों को सीएचसी पुरोला में प्राथमिक उपचार दिया गया और (दून मेडिकल कालेज) Doon Medical College रेफर किया गया।
बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह साढ़े दस बजे के करीब नौगांव मोटर मार्ग पर पट्रोल पंप के निकट एक अनियंत्रित होकर कमल नदी में गिरी। वहीं,पास के ग्रामीणों ने कार में सवार घायल विवेक सिंह पुत्र देशराज और देवराज पुत्र प्रेम लाल निवासी बिलाशपुर हिमाचल को अस्पताल पहुंचाया। जहां से दोनों को रेफर किया गया।
वहीं, दोनों युवक मोरी में जल विद्युत परियोजना का कार्य कर रही जेपी कंपनी में चालक व टेक्निशियन के पद पर कार्यरत हैं। दोनों बड़कोट घूमने आए थे।