उत्तराखंड के अधिकतर जगहों पर आज मौसम रहेगा सुहावना,मैदानी इलाकों में पर छा सकते हैं बादल
उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि उत्तराखंड की अधिकतर जगहों पर आज मौसम सुहावना रहेगा जी हां आपको बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, पहाड़ों पर हवा चलेगी और मैदानी इलाकों में अधिकतर जगहों पर हल्के बादल छाए रहेंगे। फिर अगले चार दिन यानी 28 मार्च तक प्रदेशभर में मौसम साफ रहेगा।
वहीं,मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से जारी पूर्वानुमान के अनुसार पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने के आसार हैं। वहीं, प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। मैदानी इलाकों में तेज धूप खिलने से तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है।
आपको बता दें कि इसके अलावा, हल्के बादल छाने से अधिकतर जगह मौसम सुहावना रहेगा। राजधानी दून की बात करें तो जिले का अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं।