टीजीएमओसी के उपाध्यक्ष जसपाल सिंह रौतेला का हुआ आकस्मिक निधन,ट्रांसपोर्टरों ने किया दुख व्यक्त
उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि टीजीएमओसी( टिहरी गढ़वाल मोटर ऑनर्स कॉरपोरेशन) के उपाध्यक्ष जसपाल सिंह रौतेला (46)का आकस्मिक निधन हो गया। वह टीजीएमओसी के संचालक बोर्ड में निदेशक भी थे। उनके निधन पर ट्रांसपोर्टरों ने दुख व्यक्त किया है। शुक्रवार को पूर्णानंद घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।
वहीं, टीजीएमओसी के सचिव हिम्मत सिंह रावत ने बताया कि जसपाल सिंह रौतेला संगठन के कर्मठ निदेशक थे। शुक्रवार को सुबह उनका स्वास्थ्य अचानक बिगड़ गया था। परिजन उन्हें एम्स अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
आपको बता दें कि वह मूलरूप से टिहरी गढ़वाल जिले के धारमंडल क्षेत्र के तुन्यार गांव के रहने वाले थे। परिवार सहित लक्ष्मणझूला रोड स्थित आवास पर दो बच्चों और पत्नी के साथ रहते थे। वहीं,उनके निधन पर टीजीएमओसी के अध्यक्ष जितेंद्र नेगी, अनिल रावत, कुंवर सिंह नेगी, अनुवीर रावत, धनेश कंडियाल, यशपाल धनै, प्रवीण रावत ने शोक व्यक्त किया है।