शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने नगर निकाय चुनाव की तैयारियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मतदाता सूची तैयार हो चुकी है और सीमांकन कार्य अंतिम चरण में है।
मसूरी में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि सरकार चुनाव की प्रक्रिया को शीघ्रता से पूरा करने की दिशा में काम कर रही है। सीमांकन के बाद आरक्षण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, और सभी आवश्यक प्रक्रियाओं के संपन्न होते ही चुनाव की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।मसूरी में आवासीय कालोनी के बारे में उन्होंने बताया कि पहले जमीन की पहचान की जाएगी।
यह भी पढ़ें:– कांग्रेस की केदारनाथ पदयात्रा में वरिष्ठ नेताओं की बढ़ती नजदीकियां और आगामी उपचुनाव के लिए उत्साह
इसके बाद, यदि कोई प्रस्ताव आएगा, तो उस पर विचार किया जाएगा। नगर पालिका में किसी भी अनियमितता की शिकायत मिलने पर मंत्री ने आश्वस्त किया कि नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।