तीन मैचों की टी 20 सीरीज जीती टीम इंडिया, निर्णायक मैच के दौरान हुआ कुछ ऐसा की पहले रोहित को कार्तिक पर आया गुस्सा, फिर अचानक किया kiss
खबर खेल जगत से है जहां तीन मैचों की टी 20 सीरीज के निर्णायक मैच में भारत ने जीत हासिल कर लिया है। जी हाँ बता दें की भारत की तरफ से इस मैच में विराट कोहली और अक्षर पटेल ने धमाकेदार पारी खेली। तो वही कप्तान रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक की इस जुगलबंदी ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।तीसरे टी20 मैच में एक क्षण ऐसा आया जब रोहित शर्मा स्टार विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के ऊपर गुस्सा हो गए, लेकिन अगले ही पल उन्होंने कार्तिक के हेलमेट को चूम लिया।
कप्तान रोहित को आया गुस्सा
भारतीय पारी का आठवां ओवर युजवेंद्र चहल ने किया ।इस ओवर की चौथी गेंद पर ही ग्लेन मैक्सवेल ने बड़ा स्ट्रोक लगाया और रन लेने के लिए दौड़ पड़े।लेकिन फाइन लेग पर खड़े अक्षर पटेल ने शानदार थ्रो फेंका।लेकिन दिनेश कार्तिक के गेंद स्टंप पर लगाने से पहले ही उनके गलव्स स्टंप पर लग गए, जिससे कप्तान रोहित शर्मा गुस्से में दिखे।
थर्ड एंपायर ने मैक्सवेल को बताया आउट
लेकिन जब रिप्ले में देखने में पता चला कि दिनेश कार्तिक के गलव्स से सिर्फ एक ही गिल्ली ही गिरी और दूसरी गिल्ली गेंद लगने के बाद गिरी, जिससे थर्ड अंपायर ने ग्लेन मैक्सवेल को आउट दे दिया। मैक्सवेल के आउट होते ही कप्तान रोहित शर्मा बहुत ही ज्यादा खुश दिखाई और दिनेश कार्तिक के हेलमेट को चूम लिया।अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
2-1 से भारत ने सीरीज की अपने नाम
आपको बता दें की भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को जीतने के लिए 187 रनों का टारगेट दिया, जिसे टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।भारत के लिए विराट कोहली ने 63 रनों की तूफानी पारी खेली तो वहीं, सूर्यकुमार यादव ने 68 रनों का योगदान दिया।इन दोनों ही खिलाड़ियों की वजह से टीम इंडिया को जीत हासिल हुई।