आरपीएफ कर्मी ने दिखाया साहस: चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त फिसलकर प्लेटफार्म के बीच फंसा यात्री, इस तरह बचाई जान
रुद्रपुर रेलवे स्टेशन पर देहरादून काठगोदाम एक्सप्रेस के एक यात्री का खतरनाक हादसा होते-होते बचा। रविवार को देहरादून से काठगोदाम जा रही ट्रेन संख्या 14120 रुद्रपुर स्टेशन पर रुकी थी। ट्रेन के प्लेटफार्म पर कुछ यात्री सामान लेकर उतरे थे। जब ट्रेन रवाना होने वाली थी, एक यात्री ने चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की और एसी कोच के बंद दरवाजे को खोलने लगे। इस प्रयास में उनका पैर फिसल गया, और वह ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंस गए।
इस दौरान प्लेटफार्म पर तैनात आरपीएफ कांस्टेबल विकास ने तत्काल स्थिति को भांपते हुए अपनी मुस्तैदी दिखाई। उन्होंने बिना समय गंवाए फंसे हुए यात्री को बाहर खींच लिया, जिससे उनकी जान बच गई। हालांकि, यात्री के पैरों में खरोंचें आईं, लेकिन यह हादसा और भी गंभीर हो सकता था। यात्री ने कांस्टेबल विकास का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने उनकी जान बचाई।
यह भी पढ़ें :मुख्यमंत्री ने किया ‘दि साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म का अवलोकन, उत्तराखंड में होगी टैक्स फ्री
आरपीएफ इंस्पेक्टर तरूण वर्मा ने बताया कि यात्री को प्राथमिक उपचार दिया गया और उसे उसी ट्रेन से गंतव्य के लिए रवाना किया गया। कांस्टेबल विकास की सतर्कता और तत्काल प्रतिक्रिया ने एक बड़ा हादसा टाल दिया और उनकी बहादुरी की सराहना की गई।