प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात में जल संचय और जन भागीदारी पहल की शुरुआत की, वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल हुए
प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात में जल संचय और जन भागीदारी पहल की शुरुआत की। उन्होंने वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम में भाग लिया। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा, “यह पहल बहुत महत्वपूर्ण है और इसकी शुरुआत गुजरात से हो रही है। जल शक्ति मंत्रालय ने इस पहल की शुरूआत की है।
हाल के समय में देशभर में भारी बारिश और इसके कारण हुई तबाही ने हर हिस्से को प्रभावित किया है। गुजरात को भी इस संकट का सामना करना पड़ा है।
यह भी पढ़ें:– दिल्ली और हरियाणा में राजनीतिक हलचल: आम आदमी पार्टी को झटका, कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं प्रमुख नेता
हमारे पास इतनी संसाधन नहीं हैं कि इस प्राकृतिक आपदा में पूरी तरह से मदद कर सकें, लेकिन संकट की घड़ी में गुजरात के लोग और अन्य भारतीय हमेशा एकजुट होकर खड़े होते हैं।”