उत्तरकाशी में एक बार फिर लव जिहाद की घटना आई सामने, शादीशुदा महिला को भगा रहा था कासिम,स्थानीय लोग का समुदाय विशेष के विरुद्ध लगातार प्रदर्शन।
उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक बार फिर लव जिहाद की घटना सामने आई है। यहां समुदाय विशेष का एक युवक पकड़ा गया है, जो कि नेपाल मूल की विवाहिता को साथ लेकर जा रहा था व्यापारियों ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि युवक टिहरी के कांडीसौड़ में मिस्त्री का काम करता है। आरोपी का नाम कासिम मलिक है, जो कि यूपी के बिजनौर का रहने वाला है। वो नेपाली मूल की विवाहिता से मिलने उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय पहुंचा था। यहां पर उसने एक व्यापारी से आधार कार्ड से पैसे निकालने की जानकारी ली। उसके पास बैंक पासबुक थी।
बताया जा रहा है कि व्यापारी ने जब उसके साथ नेपाली मूल की विवाहिता और बच्ची को देखा तो उसे कुछ शक हुआ। उसने बैंक पासबुक पर युवक का नाम पढ़ा तो पता चला कि युवक मुस्लिम है। पूछताछ करने पर युवक घबरा गया। उसने साथ खड़ी महिला और उसकी बेटी को अपनी पत्नी-बेटी बताया। उधर, जब विवाहिता से सवाल पूछे गए तो उसने युवक को पहचानने से इन्कार कर दिया।
इसी के साथ व्यापारी ने नगर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को बुलाकर उन दोनों को बाजार पुलिस चौकी को सौंप दिया। नगर कोतवाली एसएचओ दिनेश कुमार का कहना है कि युवक और विवाहिता से पूछताछ की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। पूछताछ के दौरान महिला ने कुछ साफ-साफ नहीं कहा, वो लगातार बयान बदलती रही।
यह भी पढ़ें – *गंगा में नहाते समय डूब गया महाराष्ट्र का एक श्रद्धालु, Rishikesh चीला नहर में बह गए दिल्ली के दो पर्यटक।*
आपको बता दें कि आरोपी कासिम का कहना है कि उसकी फोन पर महिला से बात हुई थी। उसने ही मिलने के लिए उत्तरकाशी बुलाया था। कासिम पहले से शादीशुदा और दो बच्चों का बाप है। फिलहाल उससे और महिला से पूछताछ की जा रही है। आपको बता दें कि उत्तरकाशी में पुरोला और मोरी में लव जिहाद के मामले सामने आने के बाद बवाल जारी है, स्थानीय लोग समुदाय विशेष के विरुद्ध लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।