कुमाऊं की पांच जगह आग में धधके जंगल, गढ़वाल में पिछले 24 घंटे में वनाग्नि की कोई घटना नहीं होने से राहत मिली।
जंगल मैं आग को लेकर मंगलवार के दिन गढ़वाल मंडल के जंगलों को लेकर राहत मिली । गढ़वाल में पिछले 24 घंटे में वनाग्नि की कोई घटना नहीं हुई, जबकि कुमाऊं मंडल के पांच जगह जंगल धधके। वहीं, वन्य जीवों के प्रभावित होने की कहीं भी सूचना नहीं मिली है.
यह भी पढ़ – 35 से 40 साल की सेवा के बाद बिना पदोन्नति सेवानिवृत्त हो रहे हैं शिक्षक, जानिए क्या है पूरा मामला
अपर प्रमुख वन संरक्षक निशांत वर्मा की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, मंंगलवार को चंपावत वन प्रभाग के आरक्षित क्षेत्र में जंगल में आग लगने का एक मामला सामने आया है, जबकि पिथौरागढ़ वन प्रभाग के वन पंचायत क्षेत्र में चार घटनाएं हुई हैं। इसके अलावा प्रदेश में कहीं से कोई वनाग्नि की घटना नहीं हुई है।
अपर प्रमुख वन के संरक्षक निशांत वर्मा की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, मंंगलवार को चंपावत वन प्रभाग के आरक्षित क्षेत्र में जंगल में आग लगने की एक घटना सामने आई है , जबकि पिथौरागढ़ वन प्रभाग के वन पंचायत क्षेत्र में अभी तक चार घटनाएं हो चुकी है । इसके अलावा प्रदेश में कहीं से कोई वनाग्नि की अभी तक कोई भी घटना नहीं हुई है।