Demo

पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तान में कई आतंकवादियों की हत्या का मामला सामने आया। जबकि इन आतंकियों की हत्या किसने की है इस बात को लेकर पाकिस्तान सरकार के पास भी किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं है। पाकिस्तान ने आरोप लगाया है कि भारत के खुफिया एजेंसी यानी RAW के एजेंट्स पाकिस्तान की जमीन पर आतंकियों को निशाना बना करके मार रहे हैं। हालांकि इस मामले पर पाकिस्तान को अमेरिका द्वारा कोई साथ नहीं मिल रहा है।

यह भी पढ़े- 252 ग्राम अवैध चरस के साथ एक नशा तस्कर को रायपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार


आतंकवाद ( आतंकवादियो ) के खिलाफ मोदी सरकार की नो टॉलरेंस पॉलिसी से पाकिस्तान की सरकार पूरी तरह बौखला उठी है। दरअसल, भारत अब न सिर्फ अपने देश में आतंकियों का सफाया कर रहा है बल्कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में पल रहे आतंकियों का भी सफाया करने में लगा है।


कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आतंकियों को उनके घर में ही घुसकर सफाया करने से नहीं हिचकिचाएंगे। जबकि, पिछले कुछ दिनों के भीतर पाकिस्तान में कई आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया गया।
हालांकि,इन आतंकियों की हत्या किसके द्वारा की गई है, इसबात की जानकारी पाकिस्तान सरकार के पास नहीं है। पाकिस्तान द्वारा आरोप लगाया है कि भारत के खुफिया एजेंसी RAW के एजेंट्स पाकिस्तान की धरती पर आतंकियों को निशाना बना रहे हैं।
पाकिस्तान के द्वारा लगाए जा रहे इस आरोप पर अमेरिका ने भी प्रतिक्रिया दी है। हालांकि, अमेरिका द्वारा जो कहा है वो पड़ोसी देश को बिलकुल भी पसंद नहीं आई होगी। घर में घुसकर मारेंगे वाले बयान पर अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर जी ने कहा, “जैसा कि मैंने पहले भी कहा है, अमेरिका पाकिस्तान और भारत के बीच में बिलकुल भी नहीं आने वाला है। दोनों देश बातचीत के जरिए मुद्दों को सुलाझाएं।

Leave A Reply