कोटद्वार में 7 साल के बच्चे पर गुलदार का हमला, ताऊ ने बहादुरी से बचाई जान
पौड़ी गढ़वाल के द्वारीखाल विकासखंड के ग्राम ठांगर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां 7 वर्षीय कार्तिक पर गुलदार ने जानलेवा हमला कर दिया। कार्तिक अपनी छोटी बहन माही के साथ सुबह शौच के लिए बाहर गया था, तभी अचानक गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। कार्तिक की चीख-पुकार सुनकर उसके ताऊ कुलदीप तुरंत मौके पर पहुंचे और बहादुरी दिखाते हुए गुलदार के जबड़े से कार्तिक को छुड़ाया। घायल कार्तिक को तुरंत राजकीय संयुक्त चिकित्सालय, सतपुली ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया जा रहा है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है, और लोग वन विभाग से गुलदार को पिंजरे में पकड़ने की मांग कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि वन विभाग सिर्फ गुलदार को एक स्थान से दूसरे स्थान पर छोड़ देता है, जिससे वह बार-बार हमला कर देता है। इस घटना ने इलाके के लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।
यह भी पढ़ें – जम्मू-कश्मीर में सीएम धामी का बड़ा बयान, पीएम मोदी के रहते देशविरोधी गतिविधियों का सफल होना असंभव।