Demo

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विपक्ष की कोई भी देश विरोधी साजिश सफल नहीं हो पाएगी। उन्होंने यह बात जम्मू-कश्मीर में भाजपा प्रत्याशी दर्शन सिंह के समर्थन में आयोजित एक जनसभा के दौरान कही। धामी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पार्टी उन दलों से गठबंधन करती है, जो जम्मू-कश्मीर को लेकर पाकिस्तान से बातचीत करने की बात करते हैं। यहां तक कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री भी कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के घोषणापत्र का समर्थन करते दिखाई दे रहे हैं।मुख्यमंत्री ने जम्मू-कश्मीर की जनता से अपील की कि वे भाजपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजयी बनाएं। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत के वैश्विक ताकत के रूप में उभरने की बात कही और याद दिलाया कि कैसे अनुच्छेद 370 को हटाने का ऐतिहासिक निर्णय मोदी सरकार ने लिया। उन्होंने यह भी बताया कि जम्मू-कश्मीर में किसानों के लिए आठ हजार करोड़ रुपये की योजनाएं लागू की गई हैं, और 2.71 लाख गरीब परिवारों को पक्के मकान दिए गए हैं। इसके अलावा लाखों युवाओं को आठ हजार करोड़ रुपये की सहायता दी गई है, और यहां एम्स तथा आईआईएम की भी स्थापना हुई है।धामी ने विपक्षी दलों पर आरोप लगाया कि वे व्यक्तिगत लाभ के लिए जम्मू-कश्मीर को हिंसा और उग्रवाद की चपेट में धकेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस जैसे दल फिर से अनुच्छेद 370 को लागू करने की बात कर रहे हैं, जो जनता के हितों के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी, तब सीमा पर आए दिन सीजफायर का उल्लंघन होता था और सीमा के निकट बसे गांव के लोग बंकरों में रहने को मजबूर थे। लेकिन मोदी सरकार के आने के बाद इस तरह की घटनाएं समाप्त हो गई हैं, और पाकिस्तान अब खामोश बैठा है। भारतीय सेना को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि दुश्मन की गोली का जवाब गोलों से दिया जाए।इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी दर्शन सिंह के साथ रणजोत सिंह, विनय रुहेला, महान सिंह और डॉ. श्वेता सिंह भी मंच पर उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें – देवरा का दीवानापन: रात 1 बजे से सिनेमाघरों में स्क्रीनिंग, 5 भाषाओं में होगी रिलीज़

Share.
Leave A Reply