कुमार विश्वास पहुंचे दर्शन करने बदरी-केदार धाम,हरकी पैड़ी पर भी किया गंगा पूजन।
उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि कवि कुमार विश्वास ने माता-पिता के साथ रविवार को भगवान बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के दर्शन किए। जी हां आपको बता दें कि कुमार विश्वास दोपहर दो बजे हेलीकॉप्टर से बदरीनाथ धाम पहुंचे। वहीं, मंदिर में पहुंचकर दंडवत हुए कुमार विश्वास ने अपने अंदाज में कहा कि भगवान सबकुछ देखता है। मैं पहले जो था ईश्वर की कृपा से फिर वही हो गया हूं
उन्होंने कहा कि मैं बदरीनाथ धाम में आकर खुश हूं। बीकेटीसी के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उनका स्वागत किया। उन्होंने रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी से भी भेंट की। दर्शनों के बाद वे केदारनाथ के लिए रवाना हो गए। वहां उन्होंने बाबा केदार के दर्शन कर पूजा अर्चना की।
आपको बता दें कि बदरीनाथ धाम के दर्शन के बाद कुमार हरिद्वार पहुंचे। यहां उन्होंने हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन किया। गंगा सभा के पुजारियों ने उनकी विशेष पूजा अर्चना कराई। वहीं, इस दौरान वहां उन्हें देखने वालों की भीड़ भी उमड़ी रही।