जालंधर में जुआ खेल रहे युवकों से लूट: बाइक पर आए चार बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर ढाई लाख रुपये लूटे
रविवार रात जालंधर में जेएमपी फैक्टरी के सामने बने चबूतरे पर करीब 20 युवक जुआ खेल रहे थे। इस दौरान दो बिना नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिलों पर सवार चार लुटेरों ने पिस्तौल दिखाकर जुआ खेलने वालों से पैसे लूट लिए।
आरोपियों ने सभी युवकों को धमकाया कि अगर कोई विरोध करेगा या पैसे नहीं देगा, तो गोली मार दी जाएगी। लूटे गए पैसे की कुल राशि लगभग ढाई लाख रुपये बताई जा रही है। घटना के बाद लुटेरे मौके से फरार हो गए।
यह भी पढ़ें:– फूलों की घाटी में इस साल पर्यटकों की संख्या में ऐतिहासिक वृद्धि, नया रिकार्ड बनने की संभावना
हालांकि अभी तक लूट की आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है, थाना 8 के प्रभारी इंस्पेक्टर गुरमुख सिंह ने ड्यूटी अधिकारी सब-इंस्पेक्टर बलजीत सिंह को घटनास्थल पर भेजकर जांच करने का निर्देश दिया है। वे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की भी जांच करेंगे ताकि आरोपी पकड़े जा सकें।