Demo

इस वर्ष अब तक फूलों की घाटी में 14,010 पर्यटक आ चुके हैं, जिनमें 205 विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं। इससे नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क प्रशासन को 28 लाख 33 हजार 750 रुपये की आय प्राप्त हुई है। पिछले साल पूरे सीजन में घाटी में 13,000 पर्यटक आए थे।

फूलों की घाटी, जो विश्व धरोहर स्थल है, में इस साल पर्यटकों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। घाटी एक जून से खुलती है और 31 अक्टूबर तक पर्यटकों के लिए खुली रहती है। बरसात के मौसम में घाटी में सबसे अधिक फूल खिलते हैं। बावजूद इसके कि बदरीनाथ हाईवे बार-बार बंद हो रहा है, पर्यटकों की आमद लगातार बनी रही है।

इस साल अब तक 14,010 पर्यटक घाटी में आ चुके हैं, और पार्क प्रशासन को 28 लाख 33 हजार 750 रुपये की आय हुई है। पिछले साल की तुलना में इस साल पर्यटकों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है। सबसे अधिक पर्यटकों का रिकॉर्ड 2022 में था, जब 20,830 पर्यटक घाटी में आए थे।

यह भी पढ़ें:– मिल्कीपुर उपचुनाव में सपा ने एकजुटता का लिया संकल्प, अखिलेश यादव ने दी बूथ स्तर पर मजबूत तैयारी की दिशा

फूलों की घाटी रेंज की वनक्षेत्राधिकारी चेतना कांडपाल ने बताया कि इस साल पर्यटकों की संख्या पिछले साल की तुलना में बढ़ी है, जिससे विभाग को अच्छी आय प्राप्त हुई है। बरसात के कम होने के बाद पर्यटकों की संख्या में और इजाफा होने की संभावना है।

Share.
Leave A Reply