अयोध्या में सड़क हादसे में तीन की मौत, दो गंभीर रूप से घायल; पुलिस जांच जारी
अयोध्या के कैंट थाना क्षेत्र के मऊ शिवाला इलाके में रविवार की भोर को हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल व्यक्तियों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इमरजेंसी में डॉक्टर आशीष पाठक द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है। घायलों की पहचान सीतापुर जिले के थान गांव, नंदपुर निवासी सत्यम (24) और शैलेंद्र (18) के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें:– जयपुर: मोनी लेक और सीके बिरला अस्पताल में बम की झूठी सूचना, सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय
मृतकों की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है, और दुर्घटना किस प्रकार हुई, इसके बारे में भी जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है। पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना से संबंधित विवरण जुटाने की कोशिश कर रही है।