Uttarakhand

यहां मुस्लिम युवक द्वारा मेडिकल की तीन छात्राओं को नशे का आदि बनाने व उनका शारीरिक शोषण करने का मामला आया सामने, आरोपित को पकड़ने के बाद उसकी जमकर की पिटाई।

Dehradun के डोईवाला से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि Dehradun के Doiwala क्षेत्र में मुस्लिम युवक द्वारा मेडिकल की तीन छात्राओं को नशे का आदी बनाने और उनका शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है। हिंदू संगठनों के सदस्यों ने आरोपित को पकड़ने के बाद उसकी पिटाई कर दी। उसे पुलिस के पास ले जाते वक्त हिंदू संगठनों के सदस्यों का कुछ मुस्लिम दुकानदारों से विवाद हो गया। इसके बाद Doiwala कोतवाली में दोनों पक्षों से बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और हंगामा करने लगे।

वहीं,देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच लात-घूंसे चलने लगे। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए स्थिति संभाली और भीड़ को कोतवाली से बाहर किया। इस बीच हिंदू संगठनों के सदस्यों ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपित के विरुद्ध अश्लील Video बनाकर छात्राओं पर मतांतरण और शादी करने का दबाव बनाने का आरोप भी लगाया। आरोपित से कोतवाली में देर रात तक पूछताछ जारी थी। बताया जा रहा है कि एक छात्रा डाक्टरी और दो नर्सिंग की पढ़ाई कर रही हैं।

पुलिस के मुताबिक, हिंदू संगठनों का आरोप है कि Doiwala निवासी मुस्लिम युवक तीनों छात्राओं को लंबे समय से स्मैक उपलब्ध करा रहा था। छात्राओं को नशे का आदी बनाने के बाद आरोपित ने उनके साथ संबंध बनाए और इसका Video बना लिया। Video को Internet Media पर प्रसारित करने की धमकी देकर उसने छात्राओं को अपने कई साथियों के साथ भी संबंध बनाने के लिए मजबूर किया। इसकी जानकारी हिंदू संगठनों के सदस्यों को लगी तो उन्होंने आरोपित की तलाश शुरू की।

इसी बीच पता चला कि वह रात में अक्सर Jolly Grant में हिमालय चौक के आसपास घूमता रहता है। रविवार रात करीब नौ बजे आरोपित को वहां पकड़ लिया गया। यहां से आरोपित को Doiwala कोतवाली ले जाते वक्त हिंदू संगठनों के सदस्यों की हिमालय चौक के पास कुछ मुस्लिम दुकानदारों से किसी बात पर कहासुनी और फिर मारपीट हो गई। हिंदू संगठनों के सदस्यों के कोतवाली पहुंचने के कुछ देर बाद मुस्लिम दुकानदार भी अपने साथियों के साथ वहां पहुंच गए।

आपको बता दें कि इस बीच आरोपित को पुलिस के सुपुर्द किया जा चुका था। अभी पुलिस आरोपित से पूछताछ कर ही रही थी कि कोतवाली में हंगामा शुरू हो गया। मुस्लिम दुकानदार हिंदू संगठनों के सदस्यों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। इसको लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने पक्ष आ गए और उनके बीच लात-घूंसे चलने लगे। पुलिस ने किसी तरह हालात को संभाला और विवाद बढ़ने की आशंका को देखते हुए हर्रावाला, लाल तप्पड़ और Jolly Grant चौकी से भी फोर्स बुला ली। वहीं, इस बीच हिंदू संगठनों के सदस्य कोतवाली से लौट गए। जबकि, मुस्लिम दुकानदार कार्रवाई की मांग को लेकर देर रात तक वहां डटे हुए थे।

यह भी पढ़ें – *Britain में पहली बार एक महिला बनेगी Lord Chief Justice,विक्टोरिया शार्प आगे।*

वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश साह ने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है। जो शिकायतें की गई हैं, सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए उनकी जांच की जा रही है। बताया कि युवक के मोबाइल में छात्राओं की फोटो आदि मिली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *