Breaking newsNationUncategorizedUttarakhandउत्तराखंड

Haridwar News: PCS की प्रारंभिक परीक्षा 14 जुलाई को, डेढ़ लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल

हरिद्वार: PCS की प्रारंभिक परीक्षा 14 जुलाई को प्रदेश के सभी 13 जनपदों में आयोजित होगी। इस परीक्षा में लगभग डेढ़ लाख अभ्यर्थी भाग लेंगे।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने घोषित किया है कि उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारभिंक (पीसीएस) परीक्षा-2024 के तहत प्रारंभिक परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) 14 जुलाई को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा को दो सत्रों में विभाजित किया गया है – प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक और दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक। परीक्षा उत्तराखंड राज्य के 13 जनपदों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा प्रदेश के 189 पीसीएस पदों के लिए आवेदनों की संख्या लगभग डेढ़ लाख अभ्यर्थियों ने भेजी है। आयोग द्वारा परीक्षा की तैयारियाँ जारी हैं। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि वे दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए श्रुतलेखक की शैक्षिक योग्यता संबंधी अंक-तालिका और प्रमाण-पत्र की सत्यता को 28 जून तक आयोग कार्यालय में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। यदि इस दिनांक तक उपलब्ध नहीं किया जाता, तो उनके प्रत्यावेदन पर आयोग विचार नहीं करेगा। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जांच कर सकते हैं।उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से प्रदेश के 189 पीसीएस के पदों के लिए करीब डेढ़ लाख अभ्यर्थियों की ओर से किए गए आवेदनों को स्वीकार किया गया है। परीक्षा के लिए आयोग की ओर से तैयारियां की जा रही हैं।

आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि जिन दिव्यांग अभ्यर्थी की ओर से ऑनलाइन आवेदन पत्र में स्वयं श्रुतलेखक लाने का दावा किया गया है,

इसे भी पढ़े: Sensex Opening Bell: शेयर बाजार में बढ़त बरकरार; 200 अंक चढ़ा सेंसेक्स,23600 के पार निफ्टी

वह किए गए दावे के आधार पर श्रुतलेखक की शैक्षिक योग्यता संबंधी अंक-तालिका, प्रमाण-पत्र किसी भी माध्यम से आयोग कार्यालय में 28 जून तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसके बाद श्रुतलेखक उपलब्ध कराए जाने से संबंधित किसी भी दिव्यांग अभ्यर्थी के प्रत्यावेदन पर आयोग की ओर से विचार नहीं किया जाएगा। उन्हाेंने बताया कि अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए लोक सेवा आयोग की वेबसाइट में देखकर प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *