Breaking news

गोरखपुर: सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में बच्चों संग बिताया समय, फोटो खिंचवाई, चॉकलेट दिए उपहार में

गोरखनाथ मंदिर में प्रातः भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री ने बच्चों को अपने पास बुलाकर बात की और चाकलेट देने के बाद वहां बहुत सारे बच्चों के साथ फोटो खिंचवाई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार शाम लोकसभा चुनाव प्रचार के कई कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के बाद गोरखनाथ मंदिर पहुंचे थे।मंदिर परिसर स्थित अपने आवास में रात्र विश्राम करने के बाद रविवार सुबह उनकी दिनचर्या परंपरागत रही। महायोगी गुरु गोरखनाथ का दर्शन पूजन करने के बाद उन्होंने अपने ब्रह्मलीन गुरुदेव महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर जाकर माथा टेका और उनका आशीर्वाद लिया।

यह भी पढ़ें _ipl 2024: मिचेल स्टार्क ने खिताबी जीत के बाद दिया बड़ा बयान,संन्यास लेने के लिए किसी एक प्रारूप से दिए संकेतस्पोर्ट्स

तत्पश्चात हर बार की तरह वह मंदिर परिसर के भ्रमण पर निकले। इस दौरान परिसर में उनकी नजर बड़ी संख्या में आए श्रद्धालुओं पर गई तो वह उनके पास पहुंच गए। गुरु गोरखनाथ का दर्शन पूजन करने आए इन श्रद्धालुओं में कुछ स्थानीय थे तो बहुत से लोग गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार और छतीसगढ़ से आए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *