देहरादून में पति ने पत्नी का गला घोटकर बेरहमी से मारा पुलिस ने पति को लिया हिरासत में
देहरादून: थाना प्रेम नगर के अंतर्गत मिठ्ठी-बेरी से आश्चर्यजनक खबर सामने आई है.यहां एक नवविवाहित की मौत की खबर सामने आई हैं विवाहिता के परिवार वालों का आरोप हैं कि पत्नी की पति द्वारा गला घोंटकर कर मारा गया हैं .घटना बीती रात्रि की बताई जा रही हैं. प्रारंभिक जानकारी में बताया जा रहा हैं की पति द्वारा ही अपनी नवविवाहित पत्नी को मौत के घाट उतार गया. पुलिस अपराधी को हिरासत में लेकर पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल में लगी है.
जानकारी के मुताबिक बीते फरवरी माह 2024 में पटेल नगर निवासी एक परिवार की बेटी की शादी मिठ्ठी बेरी निवासी जगदीश के पुत्र दीपू से हुआ था.बताया जा रहा हैं सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने वाला दीपू मानसिक रूप से कुछ अजीबो गरीब हैं.हत्यारोपी पति पर दहेज़ डिमांड का आरोपमृतक पत्नी के परिवार द्वारा आरोप है कि पति दीपू का परिवार लगातार एक के एक दहेज की डिमांड कर रहा था.
इसी बात को लेकर पति-पत्नी में गृहक्लेश चल रहा था.आरोप हैं कि इसी बीच बीती रात आरोपी पति दीपू ने बुरे ढंग से पहले अपनी पत्नी की गला घोट दिया,और फिर उसे स्वयं अस्पताल ले गया,जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया
यह भी देखें
.. फिलहाल पुलिस ने मृतक महिला का पंचनामा भर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वहीं दूसरी तरफ आरोपी पति से पूछताछ कर पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है..पुलिस के अनुसार मृतक महिला के परिजनों की तहरीर के अनुसार पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुटी है.