Entertainment

Breaking- यहां हुआ बड़ा सड़क हादसा, SDRF Uttarakhand द्वारा चलाया गया Rescue ऑपरेशन।

[ad_1]

मयाली तिलवाड़ा मार्ग पर हुआ दर्दनाक हादसा, SDRF Uttarakhand द्वारा चलाया गया Rescue ऑपरेशन। SDRF Team को देर रात थाना अगस्त्यामुनी से सूचना प्राप्त हुई कि मयाली तिलवाड़ा के बीच एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गया। बता दे की उपरोक्त सूचना मिलते ही SDRF Post अग्स्त्यामुनी से उप निरीक्षक Dharmendra Singh के नेतृत्व में Rescue Team मय Rescue उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

SDRF Team को घटनास्थल पर पता चला कि उक्त वाहन ऑल्टो जिसकी वाहन संख्या HP 12 K 4864 है। जिसमे 05 लोग सवार थे जो मयाली से पैखाल की ओर आ रहे आ रहे थे तिलवाड़ा से थोड़ी दूर आगे जाकर वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त होकर लगभर 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। जिससे वाहन में सवार 04 लोग घायल हो गए व एक व्यक्ति को मौके पर मृत्यु हो गई।

SDRF Team द्वारा अत्यंत विषम परिस्थितियों व रात्रि के घनघोर अंधेरे में त्वरित Rescue कर उक्त वाहन में सभी घायलों को मुख्य तक लाया गया तथा उसके उपरांत सर्वप्रथम प्राथमिक उपचार देकर 108 की मदद से अस्पताल भेजा गया व उसके पश्चात मृतक के शव को बरामद कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर Body Bag की मदद से जिला Police के सुपुर्द किया गया।

Source link

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *