Uttarakhand

अमित शाह: मसूरी दौरे पर गृहमंत्री का जोरदार स्वागत, सीएम धामी समेत कई मंत्री रहे मौजूद

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी पहुंचेंगे। उनके दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। हेलीपैड से लेकर अकादमी तक के पूरे मार्ग पर पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां तैनात हैं। घरों और होटलों की छतों पर भी सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं।

गुरुवार को देहरादून पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर गृहमंत्री का स्वागत किया। उनके साथ कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, गणेश जोशी, और डॉ. धन सिंह रावत सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे। प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया।

गृहमंत्री मसूरी स्थित एलबीएस अकादमी में एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। उनके दौरे से पहले बुधवार को सुरक्षा एजेंसियों ने फ्लीट रिहर्सल कर पूरी व्यवस्था का निरीक्षण किया। शहर कोतवाल अरविंद कुमार चौधरी के अनुसार, पूरे मार्ग पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं।

यह भी पढ़ें :महाकुंभ 2025: गूगल मैप पर 360 डिग्री व्यू में देख सकेंगे मेले की भव्यता

गृहमंत्री के कार्यक्रम के तहत वे दोपहर 12:30 बजे अकादमी पहुंचेंगे और करीब 3:55 बजे वापस लौटेंगे। उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस, बीएसएफ, सीआरपीएफ, एसपीजी और अन्य एजेंसियों को तैनात किया गया है। साथ ही, किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अस्पताल में विशेष इंतजाम किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *