उत्तराखंड

उत्तराखंड: चंपावत में बाघ की मौत के बाद अलर्ट, खोजी कुत्ते करेंगे सुरक्षा

।चंपावत में बाघ की मौत, पंजों के नाखून गायब, अलर्ट जारी।उत्तराखंड में बाघों की सुरक्षा के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। राज्य में बाघों की सुरक्षा के लिए एसएसबी और आईटीबीपी के साथ ही जरूरत पड़ने पर खोजी कुत्तों की भी मदद ली जाएगी।

यह निर्णय चंपावत में बाघ का शव मिलने और वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो और एनटीसीए के अलर्ट के बाद लिया गया है।अपर प्रमुख वन संरक्षक डाॅ. विवेक पांडेय ने सभी निदेशक एवं वन संरक्षकों को निर्देश जारी किए हैं। निर्देश में कहा गया है कि राज्य में वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सतर्कता एवं सावधानी बरतने की जरूरत है। आठ जनवरी को चंपावत वन प्रभाग के तहत एक बाघ का शव मिला है, जिसके पंजों के कुछ नाखून गायब हैं।

यह भी पढ़ें :उत्तराखंड: बदरी-केदार के पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा करेंगे पीएम मोदी, मुखबा जाने की संभावना

वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे क्षेत्र में सूचना तंत्र को अलर्ट मोड पर रखें। वन विभाग के बैरियरों व चेक पोस्ट पर अलर्ट जारी करें और इस स्थान से होकर गुजरने वाले हर वाहन की जांच करें। रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, साप्ताहिक बाजार व अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जाए और आवश्यकतानुसार डॉग स्क्वाॅड की भी मदद ली जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *