Uttarakhand

उत्तराखंड: जल्द मिलेगी मोबाइल से भर्तियों और आवेदन की सुविधा, आयोग बना रहा नया एप

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए एक मोबाइल एप्लिकेशन विकसित करने जा रहा है। इस एप के माध्यम से अभ्यर्थी अपने मोबाइल पर नई भर्तियों के विज्ञापन देख सकेंगे, आवेदन कर सकेंगे, और एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

भविष्य में आयोग की सभी भर्तियों से जुड़ी प्रक्रियाएं जैसे आवेदन करना और एडमिट कार्ड डाउनलोड करना, इस मोबाइल एप के माध्यम से ही संभव होगा। फिलहाल, आयोग की वेबसाइट पर ही भर्तियों के नोटिफिकेशन, ऑनलाइन आवेदन, एडमिट कार्ड और आंसर की जारी की जाती है। मोबाइल के बढ़ते उपयोग को देखते हुए, अभ्यर्थियों की सुविधा बढ़ाने के लिए आयोग ने यह कदम उठाने का फैसला किया है।इस मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए न केवल नई भर्तियों के विज्ञापन देखे जा सकेंगे, बल्कि आंसर की भी सीधे एप में ही देखी जा सकेगी और उसे चुनौती देने की सुविधा भी उपलब्ध होगी।

यह भी पढ़ें :मैनपुरी: सोते समय सांप के डसने से बालक की मौत, घर में मचा कोहराम

आयोग के सचिव के अनुसार, इस एप के निर्माण के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है, और इसे बनाने वाली संस्था को सभी सुरक्षा मानकों का पालन करना होगा।इस पहल का उद्देश्य अभ्यर्थियों को भर्तियों की जानकारी तक सरलता से पहुंच प्रदान करना है, जिससे उन्हें वेबसाइट पर बार-बार निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *