डेंगू का कहर: हल्द्वानी में दूसरी महिला की मौत, किडनी और लिवर फेल होने से गई जान, स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी
यह घटना हल्द्वानी-काठगोदाम की नई बस्ती की है, जहां एक 48 वर्षीय महिला की डेंगू से मौत हो गई। उन्हें पांच अक्तूबर को गंभीर हालत में सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) में भर्ती कराया गया था।
एलाइजा रिपोर्ट के आने के बाद डेंगू से उनकी मौत की पुष्टि बृहस्पतिवार रात को हुई। इससे पहले महिला का इलाज निजी अस्पताल में भी किया गया था, लेकिन हालत बिगड़ने पर उन्हें एसटीएच में स्थानांतरित किया गया।महिला के परिवार के अन्य तीन सदस्यों, जिसमें उनकी बेटी, बेटा और पति शामिल हैं, को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बेटी खुद एसटीएच में नर्स है और डेंगू पॉजिटिव पाई गई है, लेकिन उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं, बेटा और पति भी बुखार से पीड़ित हैं और उनके कार्ड टेस्ट पॉजिटिव आए हैं।इस सीजन में डेंगू से यह पहली मौत है, और नैनीताल जिले में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
अब तक जिले में डेंगू के 50 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें अक्तूबर महीने में 17 नए मामले शामिल हैं।