उत्तराखंड से दिल्ली जाने वाले यात्रियों की मुश्किलें हुई दूर, पहले की तरह सामान्य रूप से चलती रहेंगी बसें।
उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि पिछले दिनों एक खबर ने उत्तराखंड से दिल्ली जाने वाले यात्रियों की मुश्किलें बढ़ाए रखीं खबर में लगातार ये कहा जा रहा था कि दिल्ली में पॉल्यूशन को देखते हुए उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों के दिल्ली में प्रवेश पर रोक लगाई जा रही है। इस तरह की खबरें लगातार सामने आने से यात्री परेशान थे, उनमें भ्रम की स्थिति बनी हुई थी, लेकिन अब परिवहन विभाग ने स्थिति साफ कर दी है।
बताया जा रहा है कि परिवहन विभाग ने कहा कि दिल्ली एनसीआर में इलेक्ट्रिक बसों, सीएनजी अथवा बीए-06 मॉडल डीजल वाहनों के संबंध में दिल्ली की ओर से सर्कुलर जारी किया गया था। वह पत्र हरियाणा, राजस्थान एवं उत्तर प्रदेश राज्यों के सिटी, टाउन, एनसीआर क्षेत्र से दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में संचालित होने वाली बसों के संबंध में जारी किया गया है।
वहीं, पत्र के अनुसार एनसीआर क्षेत्र से प्रारंभ होने वाली व दिल्ली में जाने वाली बसों के लिए ही इलेक्ट्रिक बसों, सीएनजी, बीएस-6 मॉडल के वाहनों के मानक लागू होंगे। इस लेटर में उत्तराखंड परिवहन निगम की दिल्ली में प्रवेश करने वाली बसों पर रोक लगाने के संबंध में कोई आदेश नहीं किया गया है। इसका मतलब साफ है कि उत्तराखंड परिवहन निगम की बसें पहले की तरह सामान्य रूप से चलती रहेंगी।
आपको बता दें कि इस तरह परिवहन विभाग ने यात्रियों की बड़ी टेंशन दूर कर दी है। उत्तराखंड से दिल्ली के बीच बसों का संचालन पूर्व की भांति होता रहेगा। आप भी इस खबर का संज्ञान लें और इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं, ताकि भ्रम की स्थिति से बचा जा सके। ।