ओडिशा: कंपनी के लॉकर से 20 लाख की चोरी कर गांव भेजी गई नकदी, गाय के गोबर में छुपाकर की गई बरामदगी; आरोपी फरार
हैदराबाद के एक कृषि-आधारित कंपनी में काम करने वाले आरोपी गोपाल बेहरा ने कथित तौर पर कंपनी के लॉकर से 20 लाख रुपये से अधिक की चोरी की थी। उसने चोरी किए गए पैसे को अपनी पत्नी के भाई, रवींद्र बेहरा के जरिए बालासोर जिले के कामरदा थाना क्षेत्र के बदामंदरूनी गांव भेज दिया। बाद में हैदराबाद और ओडिशा पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपी के ससुराल वालों के घर पर छापेमारी की और गाय के गोबर में छुपाए गए पैसे की भारी रकम बरामद की।
यह भी पढ़ें :महाराष्ट्र समाचार: RBI को धमकी भरा फोन, नागपुर में 14.5 करोड़ का सोना जब्त, मुंबई पुलिस की कार्रवाई
हैदराबाद पुलिस ने कामरदा पुलिस के सहयोग से रवींद्र के घर पर छापा मारा, लेकिन गोपाल और रवींद्र दोनों फरार हैं। पुलिस ने गांव से एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लिया है। इस मामले की जांच जारी है।