उत्तर प्रदेश के छह जिलों में 360 हेक्टेयर में होगी अफीम की खेती, लाइसेंस प्रक्रिया शुरू - Hindustan Prime
UP

उत्तर प्रदेश के छह जिलों में 360 हेक्टेयर में होगी अफीम की खेती, लाइसेंस प्रक्रिया शुरू

उत्तर प्रदेश के छह जिलों में फिर से अफीम की खेती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए लाइसेंस वितरण का कार्य तेजी से जारी है। इस बार लगभग 360 हेक्टेयर भूमि पर अफीम की खेती की योजना है।

बाराबंकी स्थित जिला अफीम कार्यालय प्रदेश के छह जिलों – लखनऊ, रायबरेली, अयोध्या, गाजीपुर, और मऊ के किसानों को लाइसेंस वितरित करता है। पिछली बार 3700 किसानों को लाइसेंस प्रदान किए गए थे, और इस बार भी लगभग इतने ही किसानों को लाइसेंस देने का लक्ष्य है।

विशेष रूप से, केवल उन्हीं किसानों के लाइसेंस नवीनीकृत किए जाएंगे, जिन्होंने पहले खेती की है। नवीनीकरण प्रक्रिया के लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके तहत आवश्यक दस्तावेज जमा करने के लिए किसान बाराबंकी के राजकमल रोड स्थित जिला अफीम कार्यालय में पहुंच रहे हैं।

यह भी पढ़ें :ओडिशा: कंपनी के लॉकर से 20 लाख की चोरी कर गांव भेजी गई नकदी, गाय के गोबर में छुपाकर की गई बरामदगी; आरोपी फरार

किसानों की सुविधा के लिए वहां टेंट, रोशनी, और पेयजल जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। आवेदन प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है, जिससे किसान आसानी से अपने लाइसेंस का नवीनीकरण कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *