UP

19 साल के रेपिस्ट को फांसी की सजा, 60 साल की बुजुर्ग की हत्या कर शव से किया था रेप

[ad_1]

19 साल के रेपिस्ट को फांसी की सजा, 60 साल की बुजुर्ग की हत्या कर शव से किया था रेप

Police ने 8 दिन काटा चालान, court ने 74 दिन में अपना फैसला सुनाया

मामले को पुलिस अधीक्षक priti jain ने पीलीबंगा थानाधिकारी इंद्र कुमार को case officer नियुक्त किया था। घटना के 8 दिन बाद ही पीलीबंगा पुलिस ने इस केस में आरोपी के खिलाफ चालान पेश कर दिया था। हत्या और रेप के केस की सुनवाई के बाद सोमवार को Dj court ने घटना के 74 दिन में ही फैसला देते हुए दोषी को फांसी की सजा सुना दी है।

यह भी पढ़े – अगर आप भी घर के मंदिर में करने वाले हैं भगवान की प्रतिमा स्थापित, तो जान ले ये जरूरी बातें

दरिन्दे ने ऐसे दिया था वारदात को अंजाम 

वारदात पीलीबंगा थाना इलाके में 16 सितंबर 2021 को हुई थी। घटना के अनुसार, सुरेंद्र उर्फ मांडिया ने अकेली रहने वाली अपने ही गांव की 60 साल की वृद्धा के घर में 16 सितंबर की रात में घुसकर उससे दुष्कर्म का प्रयास किया। वृद्धा ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी सुरेंद्र उर्फ मंडिया ने उसकी हत्या कर दी। बाद में उसके शव के साथ रेप किया था।

पुलिस ने दिखाई इच्छा

Rajasthan में बीते वर्षों में रेप के कई ऐसे मामले आए हैं जिनमें पुलिस ने तत्परता दिखाई और आरोपियों के खिलाफ record न्यूनतम समय में चालान पेश किए हैं। वहीं, अदालतों ने भी इन मामलों में लगातार तेज गति से सुनवाई करते हुए आरोपियों को उनके जुर्म की सजा सुनाई है। 

लोगों में दिखी दहशत 

हनुमानगढ़ में हुई इस जघन्य वारदात के बाद लोग खौफ में थे। यह वारदात पुलिस के लिए भी चुनौती बन गई थी। लेकिन पुलिस ने संवेदनशीलता के साथ तत्काल कार्रवाई कर आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस ने इस मामले को केस ऑफिसर स्कीम में लेने के बाद पूरी सतर्कता के साथ कार्रवाई की, ताकि अपराधी को उसके अपराध की सजा मिल सके।  राज्य की ओर से लोक अभियोजक उग्रसैन नैण ने पैरवी की।

ये है पूरा मामला

16 सितंबर को 60 साल की विधवा के देवर ने पीलीबंगा थाने में हत्या और दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था। उसने पुलिस को रिपोर्ट दी कि उसके भाई की तीन वर्ष पहले मौत हो चुकी है। भाभी घर में अकेली रहती थी। उसके कोई संतान नहीं थी। रिपोर्ट में बताया कि भाभी 15 सितंबर की रात करीब साढ़े 10 बजे उनके घर आई और कहा कि आरोपी थोड़ी देर पहले घर में घुस आया था। वह गलत नीयत से छेड़छाड़ करने लगा, उसे धमकाया तो वह उसका मोबाइल फोन उठाकर भाग गया। भाभी ने आरोपी से अपना मोबाइल फोन दिलवाने की बात कही। रात का समय होने के कारण अगली सुबह मोबाइल फोन दिलवाने का भरोसा दिलाया। घर में भैंस और अन्य मवेशी बंधे होने के कारण उनकी रखवाली के लिए भाभी अपने घर चली गईं। आरोप था कि रात करीब एक बजे आरोपी ने शराब के नशे में किसी ग्रामीण से कहा कि उसने वृद्ध महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी है। परिवादी को यह सूचना मिली तो वह अन्य ग्रामीणों के साथ भाभी के घर गया, वहां महिला का शव चारपाई पर पड़ा मिला। देवर ने आरोप लगाया कि आरोपी ने दुष्कर्म की नीयत से भाभी के घर में प्रवेश किया। दुष्कर्म करने का प्रयास किया, विरोध करने पर वह कामयाब नहीं हुआ तो भाभी की गला घोंटकर हत्या कर दी और उसके बाद शव के साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया। पुलिस ने धारा 450, 376 व 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसी दिन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 

उत्तराखंड की सभी छोटी बड़ी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े।  यहां क्लिक करें,

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *