धोनी के चाहने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, 2022 में भी आईपीएल
[ad_1]
बड़ी खबर और ख़ुशी की खबर आ रही है Dhoni से जुडी हुई| जहाँ CSK ने शुक्रवार को KKR को हराकर चौथी बार IPL का खिताब अपने नाम किया। Match के बाद जब मशहूर commentator हर्षा भोगले ने CSK captain महेंद्र सिंह धोनी से कहा कि आप अपने पीछे एक विरासत छोड़कर जा रहे हैं।
यह भी पढ़े : उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए शिक्षक बनने का शानदार मौका, 451 शिक्षकों के पदों पर होने जा रही भर्ती
तो धोनी ने इसके reply में कहा कि लेकिन मैंने अभी तक छोड़ा नहीं है। Dhoni के इस बयान के बाद इस बात की उम्मीद की जाने लगी थी कि वे chennai की तरफ से एक season में और खेलते नजर आ सकते हैं। लेकिन अब CSK के officer ने इस बात पर मुहर लगा दी है कि अगले season में भी धोनी ही CSK की तरफ से खेलते नजर आएंगे क्योंकि team उन्हें mega IPL auction में retain करेगी।
वही News agency AANI के मुताबिक CSK management ने Dhoni को retain करने की पुष्टि कर दी है. AANI से बात करते हुए, CSK के एक अधिकारी ने कहा कि पहले retention card का use captain को retain करने के लिए किया जाएगा। ये एक fact है। Retain कोई ऐसी चीज नहीं है जिसके बारे में हम नहीं जानते हैं।
उत्तराखंड की सभी छोटी बड़ी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े। यहां क्लिक करें,
[ad_2]
Source link