Uttarakhand

डॉ. निधि को इंसाफ दिलाने की मुहिम सोशल मीडिया पर बनी सुनामी ,सीएम धामी ने दिए बड़े आदेश।

[ad_1]

डॉ. निधि को इंसाफ दिलाने की मुहिम सोशल मीडिया पर बनी सुनामी ,सीएम धामी ने दिए बड़े आदेश।

उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आई है स्वास्थ्य सचिव की पत्नी की जांच करने घर गईं दून अस्पताल(Doon Hospital) की डॉ. निधि का बीपी बीपी इंस्ट्यूमेंट कार(BP BP instrument car)  में छूटने को लेकर विवाद हो गया था। महिला डॉक्टर (Doctor) का आरोप है सचिव की पत्नी ने उनके साथ अभद्रता की। वहीं इस मामले में उनका तबादला होने पर डॉक्टर(Doctor)  निधि ने इस्तीफा दे दिया है। मामले को लेकर उन्होंने कई सवाल भी उठाए 

बता दें कि स्वास्थ्य सचिव की पत्नी से हुए विवाद के बाद दून अस्पताल(Doon Hospital)  की वरिष्ठ महिला डॉक्टर (Doctor) का अल्मोड़ा(Almora) तबादला कर दिया गया। तबादले को पूर्वाग्रह से ग्रस्त बताते हुए महिला डॉक्टर(Doctor)  ने इस्तीफा दे दिया हैं। उन्होंने इस्तीफे की प्रति मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और दून और अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज (medical College) के प्राचार्य को भी भेजी है। इस पूरे प्रकरण से दून अस्पताल(Doon Hospital), दून मेडिकल कॉलेज (Doon medical College)से लेकर शासन तक में हड़कंप मचा हुआ है।

वहीं, शिकायतकर्ता डॉ. निधि उनियाल(Dr Nidhi uniyal) राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल(Doon medical College Hospital) में वरिष्ठ फिजिशियन(physician) एवं एसोसिएट प्रोफेसर (associate professor) हैं। उन्होंने बताया कि गुरुवार को वह अस्पताल(Hospital)  में अपनी ओपीडी(OPD) में मरीजों को देख रही थीं। इसी दौरान अस्पताल(Hospital) प्रशासन ने उन्हें स्वास्थ्य सचिव डॉ. पंकज पांडेय(Dr Pankaj Pandey) की पत्नी की तबियत जांचने उनके घर जाने के लिए कहा। मरीजों की भीड़ देखते हुए एक बार डॉ. निधि(Dr. Nidhi)  ने असमर्थता भी जताई, लेकिन अस्पताल (Hospital)प्रशासन ने कहा कि वहां जाना जरूरी है। इस पर डॉ. निधि अपने दो मेडिकल स्टाफ (medical staff) के साथ उनके घर पहुंचीं। सचिव की पत्नी की जांच करने के बाद डॉक्टर(Doctor)  ने जरूरी परामर्श दिया। उसके बाद डॉ.निधि ने ब्लड प्रेशर (blood pressure) जांचने की भी बात कही। डॉ. निधि ने बताया कि बीपी इंस्ट्यूमेंट(BP instrument) बाहर कार में छूट गया था, जिसे लेने उन्होंने स्टाफ को भेजा।

यह भी पढ़े –बड़ी खबर: फिर पड़ी महंगाई की मार, ये सिलेंडर हुआ 250 रूपये महंगा 

आपको बता दें की आरोप है कि इस पर सचिव की पत्नी नाराज हो गईं और मोबाइल फोन (Mobile Phone)पर बात करते हुए डॉक्टर (Doctor) के बारे में अशालीन शब्दों का इस्तेमाल किया। बताया जा रहा है कि इस दौरान दोनों के बीच काफी बहस हुई। डॉ.निधि उनियाल इस पर आपत्ति जताते हुए अपने स्टाफ के साथ अस्पताल (Hospital)  लौट गईं। डॉ.निधि ने बताया कि अस्पताल(Hospital)  प्रशासन ने उन्हें सचिव की पत्नी से माफी मांगने के लिए कहा। डॉ.निधि ने कहा उनकी कोई गलती नहीं है तो वह क्यों माफी मांगे। इसके बाद डॉ. निधि मेडिकल कॉलेज(Medical College)  में क्लास(Class)  में पढ़ाने चली गईं। सूत्रों ने बताया कि अस्पताल(Hospital)  प्रशासन की ओर से कुछ अधिकारी सचिव के घर भी गए, लेकिन उनकी पत्नी ने मिलने से इनकार कर दिया। वहीं,  दोपहर के बाद करीब तीन बजे उन्हें स्वास्थ्य सचिव की ओर से जारी आदेश थमाया गया, जिसमें उन्हें सोबन सिंह जीना राजकीय मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा से संबद्ध करने के लिए कहा गया। डॉ. निधि उनियाल ने इसे बहुत ही आपत्तिजनक मानते हुए कुछ देर बाद ही स्वास्थ्य सचिव को अपना इस्तीफा भेज दिया

उत्तराखंड की सभी छोटी बड़ी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े।  यहां क्लिक करें,

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *