Bihar

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी 20 मैच के लिए रोहित करेंगे टीम में बड़े बदलाव इस मल्टीटैलेंटेड हिट खिलाड़ी को करेंगे शामिल

[ad_1]

खबर खेल जगत से है। बता दें की भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। किस मैच में टीम इंडिया ने गेंदबाजी में काफी खराब प्रदर्शन किया था। अब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 अक्टूबर को नागपुर के मैदान पर खेलने के लिए उतरेगी।अगर टीम इंडिया ये मैच भी हार जाती है, तो सीरीज गंवा देगी, ऐसे में टीम के कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीतने के लिए टीम में एक स्टार प्लेयर की वापसी करवा सकते हैं। ये खिलाड़ी जादुई गेंदबाजी में माहिर है।

पहले मैच में यजुवेंद्र चहल ने किया काफी खराब प्रदर्शन
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में युजवेंद्र चहल ने बहुत ही खराब खेल दिखाया।वह टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े बोझ साबित साबित हुए हैं । चहल ने अपने 3.2 ओवर में 42 रन दिए और सिर्फ एक ही विकेट झटक सके।उनके खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने भी खूब रन लुटाए।वह टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमजोरी साबित हुए हैं। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा उनकी जगह रविचंद्रन अश्विन की वापसी करवा सकते हैं।

शानदार फॉर्म में है अश्विन
बता दें की रविचंद्रन अश्विन बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उनकी गेंदों को खेलना किसी के लिए भी खेलना आसान नहीं है। जब वह अपनी लय में हों तो किसी भी बल्लेबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। टी20 क्रिकेट में उनके चार ओवर बहुत ही मायने रखते हैं। रविचंद्रन अश्विन कैरम बॉल बहुत ही अच्छी फेंकते हैं।बल्लेबाज उनकी गेंदों को जल्दी समझ नहीं पाता है और आउट हो जाता है।रविचंद्रन अश्विन के पास अपार अनुभव है, जो टीम इंडिया के काम आ सकता है। कातिलाना गेंदबाजी के साथ-साथ वह धाकड़ बैटिंग में भी माहिर हैं।टी20 निचले क्रम पर उतरकर टीम इंडिया को बल्लेबाजी क्रम में मजबूती प्रदान कर सकते हैं। वह भारत के लिए बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों ही डिपार्टमेंट में हिट खिलाड़ी हैं।

यह भी पढ़े,-प्रधानमंत्री मोदी ने श्री बद्रीनाथ एवं श्री केदारनाथ के पुनर्निर्माण कार्यों की  वर्चुअल माध्यम से करी समीक्षा, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दिए टिप्स*

56 टी20 मैचों में 66विकेट हासिल कर चुके हैं अश्विन
रविचंद्नन अश्विन ने टीम इंडिया के लिए 56 टी20 मैचों में 66 विकेट हासिल किए हैं।वहीं, भारत की तरफ से टेस्ट मैचों में वह दूसरे सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज हैं। ऐसे में आने वाले मैचों के कप्तान रोहित आर अश्विन को मौका देते हैं तो वह टीम के लिए एक बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं।अश्विन ने भारत के लिए 86 टेस्ट मैचों में 442 विकेट और 113 वनडे मैचों में 151 विकेट हासिल किए हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *