नकली समाजवादियों ने रोक दिया था विकास, योगी सरकार कर रही मेहनत
[ad_1]
बिजनौर के वर्धमान डिग्री कॉलेज में आज पीएम मोदी की फिजिकल रैली होनी थी. इस रैली में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ तो जरूर पहुंचे, लेकिन किन्हीं कारणों से पीएम का फिजिकल दौरा रद्द हो गया. वहीं पीएम मोदी ने वर्चुअल रैली करके बिजनौर की जनता को संबोधित किया. एक साथ बिजनौर, अमरोहा और मुरादाबाद की जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने सबका साथ, सबका विकास करने का काम किया है. साथ ही उज्ज्वला योजना से गैस का कनेक्शन मिलता है, जो माताओं-बहनों की जाति नहीं पूछता. हमारी सरकार में जो मुफ्त राशन मिलता है, किसी की बिरादरी या समाज के बारे में नहीं पूछा जाता. जब गन्ना किसान का बकाया भुगतान किया जाता है जो सिंचाई का पानी मिलता है, वो सभी को बराबरी से मिलता है. यह फर्क मेरे उत्तर प्रदेश के किसान, मेरे उत्तर प्रदेश के गरीब, भाई-बहन मेरे उत्तर प्रदेश के नौजवान इसको कभी भूल नहीं सकते हैं.
यह भी पढ़े – भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ने अखिलेश यादव को बताया नमाजवादी
खैर, जो लोग आज जात-पात के नाम पर वोट मांग रहे हैं, जाति का वास्ता दे रहे हैं. सत्ता में आने पर वो केवल अपने परिवार का स्वार्थ देखते हैं. साथियों पिछले 5 सालों में योगी जी की सरकार का प्रयास रहा है कि विकास कुछ इलाकों में सीमित नहीं रहना चाहिए.इसी सोच के साथ हमारी सरकार मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा जैसे शहरों में भी कनेक्टिविटी बढ़ा रही है. करीब 500 किलोमीटर की दिल्ली, लखनऊ, मुरादाबाद से होकर ही गुजरेगा. गंगा एक्सप्रेस-वे के रूप में इस इलाके को बहुत बड़ी सौगात आपको नसीब होने वाली है.
बिजनौर से मुरादाबाद तक का फोरलेन हाईवे पर भी तेजी से काम हो रहा है. इससे पूरा जिला आसपास के सभी प्रमुख स्थानों से जुड़ जाएगा। साथियों योगी जी की सरकार में पिछले 5 साल इन इलाकों और क्षेत्रों में बहुत से बड़े अनेक काम किए गए.
उत्तराखंड की सभी छोटी बड़ी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े। यहां क्लिक करें,
[ad_2]
Source link