उत्तराखंड में पिछले 22 वर्षों के दौरान 37254 अग्निकांड में 545 करोड़ रुपये की संपत्ति हुई स्वाह,आरटीआई में मिली सूचना से हुआ खुलासा। - Hindustan Prime
UP

उत्तराखंड में पिछले 22 वर्षों के दौरान 37254 अग्निकांड में 545 करोड़ रुपये की संपत्ति हुई स्वाह,आरटीआई में मिली सूचना से हुआ खुलासा।

[ad_1]

उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में पिछले 22 वर्षों के दौरान 37254 अग्निकांड में 545 करोड़ रुपये की संपत्ति स्वाह हो गई। अग्निशमन विभाग इन घटनाओं में 2626 करोड़ 68 लाख से अधिक संपत्ति राख होने से बचाई। बता दें कि यह खुलासा सूचना के अधिकार कानून के तहत मांगी गई सूचना से हुआ।

वहीं, काशीपुर के एडवोकेट नदीमउद्दीन ने उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय से वर्ष 2001 से 2022 तक 22 वर्षों में हुए अग्निकांड और उनमें हुई राजस्व की हानि के बारे में सूचना मांगी थी। उनके आवेदन पर मिली सूचना से यह खुलासा भी हुआ कि वर्ष 2016 से 2022 के बीच 33 अग्निकांडों की घटनाएं असत्य भी पाई गई। लोक सूचना अधिकारी/उपनिदेशक (तकनीकी) अग्निशमन एवं आपात सेवा ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें – *उत्तरकाशी में नाबालिग को भगाने की घटना के बाद समुदाय विशेष के विरुद्ध जगह-जगह विरोध हुआ तेज,कई लोगों ने परिवार सहित छोड़ा शहर।*

आपको बता दें कि मौसम आरटीआई में मिली सूचना के मुताबिक, 22 वर्षों के दौरान एक वर्ष में सबसे अधिक 3314 अग्निकांड वर्ष 2012 में हुए, जिसमें करीब 53 करोड़ की संपत्ति बचाई गई। 2016 में 2876 अग्निकांड में एक साल में सबसे अधिक 57 करोड़ से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ। अग्निशमन विभाग ने 22 वर्षों में 2626 करोड़ की संपत्ति जलने से बचाई। इसी अवधि वर्ष 2021 में 2246 अग्निकांडों में 304 करोड़ की संपत्ति को बचाया गया

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *