उत्तरायणी मेले में युवक का विवादित वीडियो वायरल, रोटियों को लेकर मचा हड़कंप
उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में आयोजित उत्तरायणी मेले के दौरान एक समुदाय विशेष के व्यापारी की दुकान में रोटी बनाते समय अनुचित व्यवहार का वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में व्यापारी को रोटी में थूकते हुए दिखाया गया है। घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर दुकानदार समेत अन्य कर्मचारियों को हिरासत में लिया और कोतवाली ले गई।
घटना के बाद बजरंग दल और अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में प्रदर्शन किया। हालांकि, पुलिस द्वारा समझाने पर प्रदर्शनकारी वहां से लौट गए। इस मामले में पुलिस ने दो व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर आर घोड़के ने बताया कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सतर्क है। घटना के चलते विरोध प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।