प्रदेश के इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी,कहीं-कहीं भारी वर्षा होने के आसार।
उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में मानसून ने फिर से दस्तक दे दी है। बीते तीन-चार दिन से प्रदेश में बारिश का दौर फिर से शुरू हो गया है। बारिश के चलते ज्यादातर स्थानों पर जलभराव की समस्या होने लगी है जिससे आमजन परेशान हैं। वहीं, पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन का खतरा मंडरा रहा है।
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में आज भी बारिश का क्रम बना रहेगा। अधिकांश क्षेत्रों में तेज वर्षा की संभावना है। भारी वर्षा को लेकर आज भी राज्य के छह जनपदों में चेतावनी जारी की गई है।
आपको बता दें कि मौसम विभाग केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, आज देहरादून, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जिले में मौसम को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। कहीं-कहीं भारी वर्षा होने के आसार हैं।