पहाड़ों पर सफेद चादर: नैनीताल के इन इलाकों में सीजन की पहली बर्फबारी, किसानों के चेहरों पर आई रौनक
नैनीताल जिले के पहाड़पानी और धानाचूली में सोमवार सुबह इस साल की पहली बर्फबारी हुई, जिससे स्थानीय निवासियों और किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
धानाचूली, चोरलेख और मनाघेर जैसे क्षेत्रों में सुबह करीब पांच बजे से हल्की बर्फबारी शुरू हुई, जो लगभग आधे घंटे तक जारी रही। क्षेत्र के कुछ निवासियों का कहना है कि इस बर्फबारी से फसलों और फलों को लाभ मिलेगा। स्थानीय निवासी गोपाल सिंह, धर्मेंद्र बिष्ट और कृपाल सिंह ने बताया कि यह बारिश और बर्फबारी क्षेत्र की कृषि के लिए बेहद आवश्यक है।बर्फबारी की इस सुंदर शुरुआत ने मौसम को ठंडा और खुशनुमा बना दिया, जिससे क्षेत्र के लोग उत्साहित और प्रसन्न दिखे।