उत्तराखंड में आज बदलेगा मौसम का मिजाज,तीव्र बौछार व तेज हवाओं का Orange Alert।
उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में मानसून ने अभी दस्तक तो नहीं दी, लेकिन प्री- मानसून और गुजरात पहुंचने के बाद बिपरजॉय का असर उत्तर भारत के राज्यों में दिखाई दे सकता है।रुड़की वासियों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। सुबह से रुक-रुक कर हल्की बारिश हो रही है।
बताया जा रहा है कि ऋषिकेश क्षेत्र में बूंदाबांदी और बादल के कारण गर्मी से मिली हल्की राहत मिली है वहीं, रविवार को उत्तराखंंड में भी मौसम बदला हुआ रहा। इसी के साथ रविवार को देहरादून में बादल छाए रहे और कई शहरों बारिश भी हुई।
मौसम बदलने के के साथ गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद
वहीं, उत्तराखंड के पहाड़ से मैदानी क्षेत्र में रविवार एवं सोमवार दो दिन तेज वर्षा, आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि और कहीं-कहीं 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। मौसम बदलने के बाद प्रचंड गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून समेत प्रदेशभर के लिए Orange Alert जारी किया है।
रविवार-सोमवार को Orange Alert
इसी के साथ मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि रविवार को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्र वर्षा, आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि और कहीं-कहीं 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।
वहीं,मौसम के बदले मिजाज को देखते हुए रविवार-सोमवार को Orange Alert व इसके बाद तीन दिन Yellow Alert जारी किया है। मौसम में यह बदलाव चक्रवाती तूफान बिपर्जय के अप्रत्यक्ष असर उत्तराखंड में भी दिख सकता है। चक्रवाती तूफान गुजरात के तटीय क्षेत्रों में टकराकर आगे बढ़ गया है।
यह भी पढ़ें – *जानिए क्या है पानी पीने का गलत समय,जान लें नहीं तो सेहत को लेकर हमेशा रहेंगे परेशान।*
भीषण गर्मी के बीच बादल भी छाए
आपको बता दें कि हल्द्वानी के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों में शनिवार को तेज हवा से राहत मिली। लेकिन गर्मी का क्रम बना रहा। क्षेत्र में अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं गर्मी के बीच दोपहर के समय कुछ देर बादल भी छाए रहे। वहीं,मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार रविवार को कुमाऊं के विभिन्न क्षेत्रों में वर्षा होने की संभावना है। साथ ही यह क्रम आगामी कुछ दिनों तक बना रह सकता है। ऐसे में गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।