उत्तराखंड

उत्तराखंड में कुछ दिन मौसम खराब रहने के आसार, इन पांच जिलों में Yellow alert जारी

उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि प्रदेश के पांच जिलों के कुछ इलाकों में आज (शुक्रवार) भी मौसम खराब रहने के आसार हैं जी हां आपको बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में तेज गर्जन के साथ बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया गया

वहीं,पर्वतीय इलाकों में बदल रहे मौसम का मैदानी इलाकों में कोई खास असर नहीं दिख रहा है। मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक होने की वजह से गर्मी सताने लगी है। उधर, आने वाले दिनों के मौसम पर नजर डालें तो 15 अप्रैल तक प्रदेश भर में मौसम बदलने के आसार हैं।

आपको बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, 13 अप्रैल के लिए पर्वतीय जिलों में Yellow alert जारी किया गया है। 14 अप्रैल को प्रदेश भर में झोंकेदार हवाओं के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है। इसके लिए Orange alert जारी किया गया है। इसी के साथ अगले दिन भी प्रदेश भर के सभी जिलों में मौसम खराब रहने का Yellow alert जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *