गंगा में फंसे 12 कांवड़ियों का सफल रेस्क्यू: जलस्तर बढ़ने से बढ़ी चुनौती
हरिद्वार के हर की पैड़ी पर गंगा का जलस्तर अचानक बढ़ने से 12 कांवड़ यात्री बीच धारा में फंस गए।
दो दिन से पहाड़ों पर बारिश के कारण गंगा में पानी की मात्रा कम थी, जिसके चलते यात्री धारा के बीच उछल-कूद कर रहे थे। शुक्रवार की सुबह अचानक बैराज से पानी छोड़े जाने पर यात्री बड़ी धारा में फंस गए। तत्काल कार्रवाई करते हुए एसडीआरएफ और बीईजी सेंटर रुड़की के जवानों ने सभी कांवड़ियों को सुरक्षित बाहर निकाला।
गुरुवार को कांवड़ मेले का अंतिम दिन था, और आज शुक्रवार को श्रद्धालुओं ने शिवालयों में जलाभिषेक किया। अंतिम दिन हजारों डाक कांवड़ यात्री हरिद्वार से जल भरकर बाइकों और वाहनों से अपने गंतव्य की ओर दौड़े। इस बार कांवड़ मेले में कुल चार करोड़ चार लाख 40 हजार कांवड़ यात्री शामिल हुए हैं।
यह भी पढ़ें:– सहस्रधारा में हादसा: दिल्ली के तीन युवक बहे, दो की मौत, एक सुरक्षित
प्रशासन ने गुरुवार शाम छह बजे तक के आंकड़े जारी किए। पिछले साल की तुलना में इस बार यात्रा में कमी देखी गई, जहां चार करोड़ सात लाख श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे थे। इस साल कांवड़ यात्रा 22 जुलाई से शुरू हुई थी, और आज जलाभिषेक के साथ इसका समापन हुआ।