उत्तरकाशी समाचार: पंद्रह साल में भी छह किलोमीटर सड़क का डामरीकरण नहीं हो सका
नौगांव (उत्तरकाशी)। लोक निर्माण विभाग बड़कोट ने 2009 में छमरोटा गांव के लिए सड़क की कटिंग तो कर दी थी, लेकिन उसके बाद विभाग डामरीकरण करना भूल गया। अब मानसून के शुरू होते ही ग्रामीणों को आवागमन और नकदी फसलों को मंडी तक पहुंचाने की चिंता सताने लगी है।
अनुसूचित बाहुल्य छमरोटा गांव की सड़क का पंद्रह साल बाद भी डामरीकरण नहीं हो सका है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार विभागीय कार्यालय में इस मुद्दे को उठाया है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। पूर्व प्रधान राम प्रसाद सेमवाल और राजेश सेमवाल का कहना है कि विभाग ने पंद्रह साल पहले छह किलोमीटर सड़क बनाई थी, जो अभी तक गांव तक नहीं पहुंच पाई है।
यह भी पढ़ें : रुड़की अपराध: दोस्ती, प्यार और विश्वासघात… युवक ने फर्जी निकाहनामा तैयार किया और लगातार दुष्कर्म करता रहा
ग्रामीणों ने 2019 में अपने संसाधनों से दो किलोमीटर अतिरिक्त सड़क काटकर बाहन गांव तक पहुंचाई। ईई मनोहर सिंह का कहना है कि डिविजन में अभी भी 119 किलोमीटर कच्ची सड़कें हैं, जिनका डामरीकरण किया जाना है। छमरोटा सड़क भी इसमें शामिल है। शासन से स्वीकृति मिलने पर ही डामरीकरण किया जाएगा।