उत्तरकाशी: मस्जिद विवाद में प्रशासन ने मृतकों को भी भेजा नोटिस, दस्तावेजों में गड़बड़ी का आरोप
उत्तरकाशी में मस्जिद विवाद को लेकर हाल ही में एसडीएम भटवाड़ी द्वारा मुस्लिम समुदाय के नौ लोगों को नोटिस जारी किए गए। ये नोटिस मस्जिद की जमीन से जुड़े दस्तावेजों के कूट रचित होने की आशंका पर जारी किए गए हैं। जांच समिति ने पाया कि प्रशासन को सौंपे गए दस्तावेज मूल अभिलेखों से मेल नहीं खा रहे हैं, और वे केवल छाया प्रतियां हैं।
चौंकाने वाली बात यह है कि नोटिस पाने वालों में तीन मृतकों के नाम भी शामिल हैं—इकबाल बेग, यासिन बेग और महमूद अली। यासिन बेग के बेटे इश्तियाक अली ने बताया कि उनके पिता का निधन 2016 में हो चुका है, और कोविड जैसी परिस्थितियों के कारण वे अब तक खाता-खतौनी में अपना नाम दर्ज नहीं करवा सके।
यह भी पढ़ें :मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने केंद्रीय गृह मंत्री के मसूरी दौरे की तैयारियों पर की समीक्षा बैठक
प्रशासन द्वारा दस्तावेजों में विसंगति के चलते आपत्तियों का समाधान करना मुश्किल हो रहा है। हालांकि, इस मुद्दे पर एसडीएम भटवाड़ी मुकेश रमोला से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई।