उत्तरकाशी: मस्जिद विवाद पर महापंचायत कल, हिंदूवादी नेता टी राजा के आने की संभावना
उत्तरकाशी में रविवार को प्रस्तावित महापंचायत को प्रशासन ने कुछ शर्तों के साथ मंजूरी दी है। इन शर्तों में हेट स्पीच न करने, रैली आयोजित न करने, यातायात बाधित न करने, धार्मिक भावनाएं न भड़काने और शांति व्यवस्था बनाए रखने जैसी महत्वपूर्ण बातें शामिल हैं।
देवभूमि विचार मंच की ओर से आयोजित इस महापंचायत में हिंदूवादी नेता टी राजा के शामिल होने की संभावना जताई गई है। आयोजकों ने पुष्टि की है कि टी राजा महापंचायत में अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।
उपजिलाधिकारी भटवाड़ी, मुकेश चंद रमोला ने बताया कि महापंचायत के आयोजन की अनुमति करीब 15-16 सख्त शर्तों के तहत दी गई है। आयोजन रामलीला मैदान के बजाय बग्वाल वाले स्थल पर होगा।
यह भी पढ़ें :रुद्रपुर: नितिन भदौरिया संभालेंगे उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी का कार्यभार, 2011 बैच के हैं आईएएस अधिकारी
शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने शनिवार सुबह से मस्जिद मोहल्ला के 50 मीटर दायरे में निषेधाज्ञा लागू कर दी है। इस क्षेत्र में किसी भी प्रकार के धारदार हथियार, आग्नेय शस्त्र या लाठी-डंडे लेकर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। साथ ही, पांच या उससे अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। किसी भी सांस्कृतिक, राजनीतिक या अन्य कार्यक्रमों का आयोजन भी वर्जित होगा। निषेधाज्ञा का उल्लंघन दंडनीय अपराध माना जाएगा।