उत्तराखंड: यमुनोत्री धाम तक पहुँचने के मार्ग को किया जाएगा सुविधाजनक, पालीगाड़-जानकीचट्टी सड़क का निर्माण होगा डबल लेन
यमुनोत्री धाम तक पहुंचने के रास्ते को और बेहतर बनाने के लिए पालीगाड़ से जानकीचट्टी तक डबल लेन सड़क बनाने का संशोधित प्रस्ताव भेजा गया है। यह दूरी लगभग 23 किमी है और वर्तमान में सिंगल लेन है। पहले इस सड़क को 12 फीट चौड़ा करने की योजना थी, लेकिन उच्च स्तरीय समिति से अनुमति न मिलने के बाद इसे 10 फीट चौड़ा करने का संशोधित प्रस्ताव तैयार किया गया है। इस परियोजना पर लगभग सवा चार अरब रुपये खर्च होंगे, और इससे यात्रा अधिक सुविधाजनक हो जाएगी।
यह भी पढ़ें :लक्ष्य सेन ने किंग कप इंटरनेशनल में कांस्य पदक जीता, देवभूमि में खुशी
इस मार्ग पर ओजरी के पास लगभग चार किमी लंबी सुरंग बनाने का भी प्रस्ताव है, जो यात्रा को और भी सरल बनाएगा।