उत्तराखंड मौसम अपडेट: पहाड़ों में बारिश-बर्फबारी की संभावना, मैदानी इलाकों में रहेगा शुष्क मौसम
उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में आज हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं, मैदान से पहाड़ तक सुबह और शाम को कड़ाके की ठंड महसूस हो रही है। हालांकि, दिन के समय हल्की धूप लोगों को राहत प्रदान कर रही है।
प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में फिलहाल धूप खिली हुई है, लेकिन दोपहर बाद पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, मैदानों और पहाड़ों के बीच मौसम का अंतर साफ तौर पर महसूस किया जा रहा है। सोमवार को मैदानी इलाकों में हल्की धुंध रही, जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में धूप के कारण ठंड का प्रभाव कम महसूस हुआ।
तापमान की बात करें तो सोमवार को देहरादून का अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 24.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान चार डिग्री अधिक 10.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
मंगलवार को देहरादून में सुबह हल्का कोहरा छाने और दिन का तापमान अधिकतम 25 डिग्री तथा न्यूनतम 9 डिग्री रहने की संभावना है। हालांकि, मौसम में बदलाव के कारण तापमान में हल्की गिरावट भी हो सकती है।