उत्तराखंड मौसम: अगले दो दिन बारिश और बर्फबारी की संभावना, ठंड बढ़ने के आसार
आठ और नौ दिसंबर को उत्तराखंड में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बर्फबारी होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, आठ दिसंबर की दोपहर बाद से पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण राज्य के कई इलाकों में हल्की बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। इस दौरान तेज गर्जन और हवाओं का भी अनुभव हो सकता है।
विशेषज्ञों का कहना है कि इस बदलाव के चलते अधिकतम तापमान में तीन से पांच डिग्री तक गिरावट आ सकती है, जिससे पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में ठंड का असर बढ़ेगा। हालांकि, 10 दिसंबर के बाद मौसम फिर से शुष्क हो जाने की उम्मीद है।