उत्तराखंड: यात्रियों को राहत, आज से दिल्ली रूट पर चलेंगी 221 रोडवेज बसें
दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद रोडवेज बसों पर लगी पाबंदियां हटा ली हैं। 14 नवंबर को लागू ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP)-4 के कारण उत्तराखंड परिवहन निगम की 194 सामान्य और 27 वॉल्वो बसों का संचालन बंद हो गया था। इस पाबंदी से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को 22 दिनों तक परेशानी का सामना करना पड़ा।
अब सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर दिल्ली सरकार ने बीएस-3 और बीएस-4 मॉडल की बसों को दोबारा चलाने की अनुमति दी है। आदेश के अनुसार, शुक्रवार से उत्तराखंड परिवहन निगम की लगभग 221 बसें दिल्ली रूट पर फिर से संचालन शुरू करेंगी।
बस सेवाएं बंद होने के दौरान यात्रियों को निजी टैक्सियों और बसों का सहारा लेना पड़ा, जिसमें उन्हें सामान्य किराए से दो-तीन गुना अधिक भुगतान करना पड़ा। कई संविदा चालकों और परिचालकों को काम न मिलने से आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
अब बसों के संचालन शुरू होने से यात्रियों और परिवहन निगम के कर्मचारियों को राहत मिलेगी। अधिकारियों के अनुसार, संविदा और विशेष श्रेणी के कर्मचारियों को उनके कार्य के आधार पर वेतन दिया जाता है, जिससे अब उनकी आय पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।